ऊधमसिंहनगरक्राइम

हम दोनों बहुत दूर जा रहे हैं…….आम के पेड़ से लटकी मिलीं शादीशुदा प्रेमी जोड़े की लाश

खबर शेयर करें -

उधमसिंहनगर- यहां किच्छा के पास शहदोरा गांव में युवक व युवती के शव आम के पेड़ से लटके मिले मिलने से सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने दो शवों के पेड़ से लटके होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पूरी जानकारी जुटा रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दोनों प्रेमी युगल बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  JE-AE Paper Leak: पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल का भाई गिरफ्तार, अपने फ्लैट में अभ्यर्थियों को कराई थी नकल

किच्छा उधम सिंह नगर पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम शहदौरा में दोनों प्रेमी युगल ने पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। युवक और युवती दोनों विवाहित हैं और दोनों का एक एक बेटा है। युवती की शादी किच्छा जबकि युवक की शादी पीलीभीत में हुई थी। लड़की इन दिनों अपने मायके हुई थी। युवक और युवती बीती रात लगभग 1.30 बजे अपने घर से लापता हो गए। प्रेमी ने लड़की के भाई को फोन किया था। लड़के ने प्रेमिका के भाई से फोन पर कहा कि हम दोनों बहुत दूर जा रहे हैं। लड़की के परिजन सारी रात परेशान रहे। सुबह पता चला कि दो शव पेड़ ले लटके हुए हैं। इस खबर ने परिजनों के पैरों तले जमीन खिसका दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page