उत्तराखण्ड

भांग खाना, उपद्रव करना होली की संस्कृति नहीं: बाबा रामदेव

खबर शेयर करें -

हरिद्वार: योग गुरु बाबा रामदेव ने होली के अवसर पर लोगों से ‘भांग’ का सेवन न करने और त्योहार को एकजुटता और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। बाबा रामदेव ने नमामि गंगे घाट पर फूलों से होली खेलकर पर्व मनाया।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “जो लोग नशा करके हंगामा करते हैं, मैं उनसे अपील करना चाहता हूं कि वे होली का त्योहार शांति और सद्भाव के साथ मनाएं और एक-दूसरे को प्यार भरे रंगों से शुभकामनाएं दें।”

योग गुरु ने कहा कि होली पर भांग खाना और फिर रासायनिक रंग लगाकर उत्पात मचाना होली की परंपरा नहीं है।

रामदेव बाबा ने कहा कि “प्रकृति में चारों तरफ फूल खिल रहे हैं। इसी तरह प्रकृति के रंग हमारे जीवन में भी आए। होली किसी भी तरह के प्रदूषण और नशे का त्योहार नहीं है। सभी धर्मों के लोगों को मिलकर होली का त्योहार मनाना चाहिए और आपस में भाईचारा बनाए रखना चाहिए।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों को दी बधाई

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अवसर पर देश के नागरिकों को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा, “होली की शुभकामनाएं। आपके जीवन में हमेशा खुशी और उत्साह के रंग बरसें। आप सभी को होली की शुभकामनाएं और रंगीन होली!”

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी नियुक्तिपत्र लेकर सचिवालय पहुंची महिला, दो पर मुकदमा; तीसरे व्यक्ति की तलाश में जुटी पुलिस

समावेशीपन और मानवता की भावना का जश्न मनाने वाला होली का त्योहार भारतीय उपमहाद्वीप में सर्दियों के बाद वसंत की शुरुआत की शुरुआत करता है। त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और दो दिनों – होलिका दहन और होली मिलन पर मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  गोवा बीच पर नहा रहे थे लक्ष्मण झूला घूमने आए गुरुग्राम के युवक, दो गंगा में डूबे; एक लापता

जामा मस्जिद के पास किए गए थे सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को पुरानी दिल्ली की जामा मस्जिद की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे तैनात किए और शब-ए-बारात और होलिका दहन के मौके पर सुरक्षा कड़ी कर दी। राष्ट्रीय राजधानी में जामा मस्जिद के पास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे क्योंकि दोनों त्योहार एक साथ मनाए गए थे। शब-ए-बारात और होलिका दहन पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page