Connect with us

क्राइम

बागेश्वर…….तो इसलिए मां और उसके तीन मासूम बच्चों ने मौत को लगाया था गले, एसपी ने किया सनसनीखेज खुलासा, कोतवाल लाइन हाज़िर

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। नगर में घर के अंदर चार लोगों की मिली लाश के मामले में नया मोड़ आया। पुलिस को घर के कमरे से छः पेजों का सुसाइट नोट मिला। साथ ही घर में रखा विषाक्त पदार्थ भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। सुसाइट नोट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार बर्मा ने पत्रकारों से वार्ता कर घटना के बारे में और जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना के जानकारी मिलने बाद प्रथम दिवस पुलिस ने सभी शव कब्जे में लिए। जिसके बाद दूसरे दिन पुलिस ने जांच घटना की जांच हेतु घर की तलाशी ली। जहां पुलिस को 6 पेजों का सुसाइट नोट प्राप्त हुआ है। एसपी बर्मा ने बताया कि मृतक 14 वर्षीय अंजली का शव जहां पर मिला था बिछाई गई चटाई के नीचे पुलिस को नोट मिला है। नोट में उसके पिता भूपाल राम द्वारा जिन लोगों से पैसे लिए गए थे उनके द्वारा उन्हें बार बार पैसा लौटाए जाने के लिए दबाव बनाया जाता था।

साथ ही उनके पास पिछले चार दिनों से खाने के लिए घर में राशन भी नही था। वही पिता भूपाल राम लोगों की डर के कारण अधिकांश घर से गायब रहता था। इसके अलावा मृतक अंजली ने नोट में लिखा है कि लोगों के दबाव के चलते उनका पूरा परिवार मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चुका था। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सुसाइट नोट एवं विषाक्त पदार्थ को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। इधर मृतका नंदी देवी के देवर मनोहर राम पुत्र हरीश राम निवासी ग्राम.भनार तोकए घटबगड़ थाना कपकोट द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0सं0.27ध्23 धारा 306 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना थानाध्यक्ष कपकोट कैलाश सिंह बिष्ट के सुपुर्द की गयी।

भूपाल दो माह पूर्व बेच चुका है फोन
एसपी बर्मा ने बताया कि परिवार की माली हालत खराब होने एवं लोगों द्वारा लगातार फोन किए जाने के कारण भूपाल राम द्वारा दो माह पूर्व अपना मोबाइल बेच दिया था। जिसकी पुलिस द्वारा कॉल डिटेल निकाल कर पुष्टि की है। हालाकि पुलिस द्वारा भूपाल राम को पूछ ताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

मृतका का पति भूपाल है सातिर ठग
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका का पति भूपाल राम अपने गांव भनार में भी कई लोगों को नौकरी लगाने के बहाने से पैसा वसूल चुका था। भूपाल राम पूर्व में सेना के किसी अधिकारी के घर में बतौर कुक का कार्य करता था। जो कुछ साल पूर्व सेना की वर्दी पहन कर घर आया हुआ था। जिसके बाद वह खुद को सेना में बताते हुए लोगों को भी सेना में भर्ती करने के नाम पर पैसा लिया करता था। जिसके बाद से वह अपने गांव भनार में चोरी छिपे आया जाया करता था। ग्रामीणों का कहना है कि वह घर से अपने पिता द्वारा बनाए गए ढोल दमाऊ चोरी कर बेचा करता था। साथ ही जो लोग ढोल लेने से इंकार करतेए तो उन्हे देवी देवता के नाम पर डराकर बेचा करता था।

कोतवाल हुए लाइन हाजिर
एसपी बर्मा ने बताया कि सुसाइड नोट को संज्ञान के लेते हुए कोतवाल को लाइन हाजिर किया गया है। सुसाइड नोट में लिखा गया है कि आए दिन पुलिस उनके कमरे में दबिश दे रही थी। जिसके चलते पूरा परिवार डरा सहमा रहता था। उन्होंने कहा कि उक्त मामले के आगे भी जांच की जायेगी।

चारों मृतकों का हुआ अंतिम संस्कार
घर मेले चार शव नंदी देवी पत्नी भूपाल राम उम्र करीब 38 वर्षए कुमारी अंजली पुत्री भूपाल राम उम्र करीब 14 वर्षए कृष्णा पुत्र भूपाल राम उम्र करीब 7 वर्षए भास्कर पुत्र भूपाल राम उम्र करीब 1 वर्ष का शुक्रवार को पुलिस की देखरेख में पीएम किया गया। सभी मृतकों का विश्रा जांच के लिए भेजा गया। जिसके बाद शनिवार को कपकोट सरयू नदी घाट पर चारों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in क्राइम

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page