उत्तर प्रदेश

गजब: खाने में बाल आया तो पत्नी की चोटी काट डाली

खबर शेयर करें -

पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। खाने में बाल निकलने से नाराज शख्‍स ने पत्‍नी को गंजा कर दिया। इस पर महिला ने पति के खिलाफ ही थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पति समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दरअसल यह पूरा मामला कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र का है। यहां छोटी सी गलती पर पति इतना क्रूर हो जाएगा किसी ने सोचा नहीं था। डूडा गांव निवासी सीमा ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 7 वर्ष पूर्व थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम मिलक निवासी जहीरुद्धीन से हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  रंगीन मिज़ाज दरोगा जी औरत के चक्कर में फिर हुए बदनाम, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई खाकी

आरोप है कि पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता है. बीते शुक्रवार को उसका पति जहीरुद्दीन खाना खा रहा था। इस दौरान उसके खाने में एक बाल निकल आया। इस पर वह आगबबूला हो गया। आरोप है कि पति जहीरुद्धीन ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसके हाथ पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। विरोध करने पर पति ने अपने परिवार के लोगों की मदद से उसके सिर के बाल उस्तरा से उतार दिए। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने जब विरोध किया तो ससुरालीजन उनसे भी मारपीट को उतारू हो गए। इतना ही नहीं आरोप है कि ससुराल वालों ने पत्‍नी से उसके मायके वालों को जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं, पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति जहीरुद्धीन, देवर जमीरुद्धीन और सास जिलेखा खातून के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  तेंदुए ने गाय के बछड़े को बनाया निवाला, कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page