राजनीति

 उत्तराकाशी: जशवंत बने छात्रसंघ अध्यक्ष, अंकिता महासचिव

खबर शेयर करें -

बड़कोट: राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में छात्रसंघ सुनाव संपन्न हो गए हैं। छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर जशवंत सिंह रावत ने प्रफुल्ल जयाड़ा को हराया। जशवंत को 203 और प्रफुल्ल को 182 वोट पड़े। वहीं, महासचिव पर अंकिता ने 199 वोट हासिल कर निकटतम प्रतिद्वंदी प्रीति नौटियाल (160) को पराजित कर जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक सुमित हृदयेश पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत का जवाबी वार

उपाध्यक्ष पद पर निर्देश सिंह को 208 और वंदना को 161 वोट मिले। निर्देश सिंह उपाध्यक्ष चुना गए। कोषाध्यक्ष पद पर ऋतिका को 199 वोट हासिल किए। ऋतिका ने सरला (161) को हराया। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर मुकाबला काफी रोचक रहा। अरुणकांत ने 184 वोट हासिल कर मिलन को मात्र एक वोट से हराया। जबकि, सह सचिव पद पर किसी के भी नामांकन नहीं कराने पर पत को रिक्त घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  PM नरेंद्र मोदी का राहुल गांधी पर निशाना, भारत के लोकतंत्र और संस्थाओं की सफलता से आहत कुछ लोग कर रहे हमला

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डीपी गैराला ने प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार और अन्य सहयोगियों को निर्वाचन को शांतिपूवर्क संपन्न कराने में योगदान के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि माविद्यालय में चुनाव निर्विवाद रूप से संपन्न हुए हैं। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page