ऊधमसिंहनगरदुर्घटना

दो बाइक टकराई आपस में,दोनों बाइक चालकों की मौत, गंभीर रूप से दो सवार घायल

खबर शेयर करें -

बाजपुर। बाजपुर में सोमवार देर शाम हाईवे पर दो बाइक सवार आपस में टकरा गए। हादसे में बाइक चलाने वाले दोनों युवकों की मौत हो गई, जबकि बाइक में बैठे सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
नेशनल हाइवे-74 पर मदर इंडिया स्कूल के पास जसपुर निवासी मोहम्मद उमर (45) पुत्र अब्दुल मजीद अपने साथी इसरार (28) पुत्र शराफत के साथ जा रहा था। उसी दौरान सामने से बाइक सवार सरवन (20) पुत्र स्व. राजेश निवासी इलाहाबाद उत्तरप्रदेश हाल निवासी मोगा ढाबा बाजपुर, पीतांबर (16) के साथ बाइक से आ रहे थे। स्कूल के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में मो. उमर और सरवन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि इसरार और पीतांबर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद वहां से दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर परिजनों अस्पताल पहुंचे और वहां भीड़ लग गई। डॉक्टरों ने तीमारदारों को बाहर निकालने के बाद घायलों का इलाज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page