उत्तराखण्ड

बेतालघाट जंगल में घास काटने गई महिला पर बाघ का हमला, सिर और चेहरा नोचा

खबर शेयर करें -

बेतालघाट। बेतालघाट जंगल में घास काटने गई महिला पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया वो तो गनीमत रही महिला ने चीख पुकार मचा दी। चीख-पुकार से उसके साथियों द्वारा उसे बाघ से बचाया गया। मामला कल दोपहर बाद 3 बजे का है। जब कमला उप्रेती पत्नी मोहनचंद अपने साथियों के साथ जंगल घास काटने गई थी जब वह घास काटने के लिए जा रही थी तो घात लगाए बैठे बाघ ने महिला पर हमला कर दिया और उसे घसीट कर ले गया इस दौरान महिला ने चीख-पुकार की तो उसके साथियों ने आवाज सुनकर दौड़ कर बाघ को भगाया और तत्काल उपचार के लिए सीएससी केंद्र लेकर गए जहां डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार किया गया और महिला के ज्यादा चोट आने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में बनेगी उत्तराखंड का स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, जमीन के लिए CM धामी ने दिए आदेश

बाघ ने उस महिला के सर पर घाव कर दिया था और चेहरे पर भी नाखून गड़ा दिए थे। जिससे वह काफी चोटिल हो गई थी। बता दे उस समय महिला के साथ जो महिला थी उसमें कविता देवी, जीवंती देवी, प्रभा देवी, तारा देवी, इन चारों महिलाओं की बहादुरी से महिला की जान बच पाई। पूर्व सरपंच तारा भंडारी ने तत्काल घटना की सूचना वन विभाग रेंजर को दी और तत्काल गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा जल्द गांव में पिंजरा नहीं लगाया गया तो ग्राम वासियों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता भंडारी मर्डर केस में पुलकित समेत आरोपियों को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page