क्राइम

कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च करना पड़ गया महंगा, कोई आपसे कहें तो भी यह एप भूलकर भी मत करियेगा डाउनलोड

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाकर खाते से डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिए। शिकायत के बाद रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्गा प्रसाद निवासी विष्णुलोक कॉलोनी रायपुर ने शिकायत में बताया कि उन्होंने गूगल पे से तीन बार एक हजार रुपये का फास्ट टैग रिचार्ज किया, जो तीनों बार फेल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  पत्नी को प्रेमी के साथ आपतिजनक हालत में देख चढ़ा पति पारा ,दोनों की जमकर की पिटाई, बाइक भी तोड़ी

जब 24 घंटे के बाद भी पैसे वापस नहीं आए तो पीड़ित ने गूगल से एचडीएफसी बैंक के कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। इस दौरान मिले नंबर पर फोन करने पर आरोपी ने एनी डेस्क एप डाउनलोड करने के लिए कहा। एप डाउनलोड करते ही उनके खाते से 25 हजार रुपये कट गए, लेकिन बात करने पर कुछ देर में ही पैसे वापस आ गए। इसके कुछ देर बाद उसने खाते में डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page