क्राइमहल्द्वानी

झांसा देकर तीन साल तक बनाए संबंध, सोशल मीडिया से हुई थी मुलाकात

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक महिला ने युवक पर शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक शोषण व मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरु कर दी है। मुखानी थाने में पीड़ित महिल ने तहरीर सौपते हुए कहा कि वर्ष 2019 में उसके पति की मौत हो गयी थी। उसने बताया कि कुछ साल पूर्व उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से मूलरूप से गंगोलीगाट़, ओखलकांडा निवासी हर्षित नगरकोटी पुत्र नारायण सिंह नगरकोटी से हुई। नवम्बर 2020 में वह फतेहपुर स्थित रिश्तेदारी में विवाह समारोह में शामिल होने आई तो हर्षित उसे परिजनों से मिलाने की बात कहकर कुसुमखेड़ा स्थित अपने कमरे में ले गया। जहां हर्षित ने जबरन उससे शारीरिक संबंध स्थापित कर लिए। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उससे शादी का झांसा दिया। इसके बाद आरोपी ने उसे कुसुमखेड़ा में एक कमरा दिलाकर उसके साथ रहने लगा। साथ ही यह कहा कि वह उसके दोनों बच्चों को भी अपना लेगा। शादी का झांसा देकर वह लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इस बीच शादी की बात को वह टालता रहा। आरोप है कि शादी के लिए दबाव बनाने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं पुलिस में शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर…….तो इसलिए मां और उसके तीन मासूम बच्चों ने मौत को लगाया था गले, एसपी ने किया सनसनीखेज खुलासा, कोतवाल लाइन हाज़िर

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page