क्राइम

शादीशुदा प्रेमिका के साथ पकड़ा गया प्रेमी, पति ने उतार दिया मौत के घाट

खबर शेयर करें -

हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र में फरूखाबाद से शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। प्रेमी और पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देख पति ने घटना को अंजाम दिया। वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। वहीं परिजन जहर देने का भी आरोप लगा रहे हैं। फरूखाबाद जनपद के एक गांव निवासी पंकज का सांडी थाना क्षेत्र के आदमपुर के रहने वाले प्रतिपाल की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  Cricket coach Narendra Shah पर लगे आरोप, कहता था 'आगे बढ़ना है तो CAU मेंबर्स की शारीरिक जरूरत पूरी करनी होगी'

इनका प्रेम -प्रसंग हिमाचल प्रदेश में एक प्राइवेट फैक्ट्री में कार्य करते समय शुरू हुआ था। इसके बाद दोनों ने साथ जीने मारने की कसमें भी खाई। इसकी भनक जब पति प्रतिपाल को लगी, तो वह अपनी पत्नी को लेकर गांव आदमपुर चला आया। इसके बावजूद दोनों के बीच बात होती रही और प्रेम बढ़ता चला गया। गुरुवार की रात प्रेमिका ने प्रेमी पंकज को मिलने के लिए घर बुलाया। इस दौरान प्रतिपाल ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। इससे नाराज पति प्रतिपाल ने उसे लात-घूंसो से पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के बनभूलपुरा में चाकू दिखाकर लूट रहा था राहगीरों को, पुलिस ने पकड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page