
शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने महाराष्ट्र पाटुर से बालापुर अकोला जनपद में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर कहा की यह यात्रा देश में बदलाव का संकेत है। यशपाल आर्य ने भगवान केदारनाथ मंदिर का प्रारूप और पहाड़ी टोपी श्री राहुल गांधी जी को भेंट की।यशपाल ने कहा कि राहुल गांधी जी के नेतृत्व में चल रही ये यात्रा हमारे भारत के सौहार्द , संस्कृति और भाईचारे संरक्षण के लिए एव नफ़रत की राजनीति के खिलाफ़ एक संदेश है।।




