उत्तराखण्ड

बढ़ रहा है खतरा, अगर आपको भी है ये समस्या, तो रहें सतर्क

खबर शेयर करें -

देहरादून: इन्फ्लूएंजा H3-N2 का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में भी मामले सामने आ चुके हैं अपर सचिव स्वास्थ्य ने पहले इस मामले में एक एडवाइजरी जारी की थी। अब उन्होंने विभिन्न रोगों से ग्रसित लोगों के लिए भी एक एडवाइजरी जारी की है।

अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मौसमी इन्फ्लूएंजा के अधिकतर मरीजों में बुखार व खांसी के लक्षण होते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ के गांवों में चोर गैंग का कहर, कई घरों और मंदिर के तोड़ डाले ताले

इन बातों का रखें ख्याल
डायबिटीज, हृदय रोग से पीड़ित लोग, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं, मोटापे से ग्रस्त और बच्चों को विशेष तौर पर सावधानी बरतने की जरूरत है। इन्फ्लूएंजा से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार है। अस्पतालों में दवा, आईसोलेसन, बेड, ऑक्सीजन, मास्क और अन्य जरूरी चीजों का इंतजाम कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  G20 Summit: इंतजार खत्म, आज ऐतिहासिक सम्मेलन का गवाह बनेगा उत्तराखंड; रामनगर पहुंचेंगे 20 देशों के 70 मेहमान

लोगों को हाथ धोना, खांसी या छींक आने पर अपने मुंह और नाक को रुमाल से ढकना, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचना, भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page