
चलती ट्रेन के पायदान पर बैठकर सफर करने वाले वीडियो को लेकर अभिनेता सोनू सूद की रेलवे द्वारा आलोचना किए जाने के बाद अभिनेता ने माफी मांगी है। सोनू ने ट्वीट किया, “बस यूं ही बैठ गया था देखने…कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों गरीब जिनकी ज़िंदगी अब भी ट्रेन के दरवाज़ों पर गुज़रती है…इस संदेश के लिए धन्यवाद रेलवे।”
