Connect with us

उत्तर प्रदेश

सांप ने सोते भाई-बहन को डसा, बहन की मौत जबकि भाई को अस्पताल में किया गया भर्ती

खबर शेयर करें -

दशहरा के अवसर पर इस अनहोनी ने परिवार की खुशियां छीन लीं। घटना कौशांबी जनपद में सराय अकिल एरिया की है। ग्राम सभा अतरसुइया में बुधवार रात घर के भीतर तखत पर सो रहे भाई-बहन को सांप ने डस लिया जिससे बहन की घर में ही मौत हो गई जबकि भाई जीवन मौत से जूझ रहा है।

साथ सो रहे थे तभी दोनों को काटा सांप ने

अतरसुइया गांव निवासी शिवबाबू रैदास की छह वर्षीय बेटी और आठ साल का पुत्र कृष्णा रात में घर के अंदर तखत पर सो रहे थे। रात में उन दोनों को सांप ने डस लिया। सांप के काटने पर दर्द हुआ तो कृष्णा रोने लगा। उसने सांप देखा तो रोते हुए मां को इस बारे में बताया। परिवार के लोग कृष्णा को लेकर सीएचसी यानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराय अकिल ले गये। वहां हालत होने पर डाक्टरों ने उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। परिवार के लोग उसको लेकर प्रयागराज चले गये।

और सांप डसने से बेटी चल बसी, किसी ने ध्यान ही नहीं दिया

उधर, सांप के डसने से बेसुध बेटी की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया। सबने यही समझा था कि वह सो रही है। जब वह देर तक नहीं उठी तो जगाने की कोशिश करने पर पता चला कि उसकी सांस थम चुकी है। तब यह भी जानकारी सामने आई कि बेटी को भी सांप ने डसा था।

उल्लेखनीय है कि बरसात के मौसम में पिछले तीन महीने के दौरान कौशांबी, प्रयागराज और प्रतापगढ़ जनपद में सांप के डसने से 55 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। सांप डसने से मरने वालों में पिता-पुत्र, मां-बेटी और मां बेटा शामिल हैं। कई घटनाओं में अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़-फूंक कराने से मौत हो गई।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तर प्रदेश

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page