क्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी में स्कूल छात्र पर जानलेवा हमला, अस्पताल में हालत सीरियस

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में गुरुतेग बहादुर में पढ़ने वाले छात्र पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। पूरा मामला भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र के गुरुतेग बहादुर स्कूल में पढ़ने वाले छात्र सक्षम के ऊपर किसी युवक ने चाकू मार दिया है। पूरी घटना स्कूल के पास का ही है, जिसमें सक्षम गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए हल्द्वानी के कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
बाद में बृजलाल हॉस्पिटल को रेफर कर दिया गया है, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हल्द्वानी कोतवाल हरेंद्र चौधरी और अन्य पुलिसकर्मियों ने पूरी घटना की जानकारी एकत्र की है और मामले की जांच में पुलिस जुट गई है, बताया जा रहा है कि किसी आपसी विवाद को लेकर चाकू बाजी हुई है। वही इस चाकू बाजी में सक्षम के साथ एक अन्य युवक भी घायल हुआ है, जिसके हाथ में चोट आई है। फिलहाल पूरी घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया छात्र को मारने वाले बदमाश की तलाश की जा रही है, पुलिस द्वारा उसके बारे में जानकारी जुटाई जा कर रही है, जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर…….तो इसलिए मां और उसके तीन मासूम बच्चों ने मौत को लगाया था गले, एसपी ने किया सनसनीखेज खुलासा, कोतवाल लाइन हाज़िर

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page