
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को बताया कि जोशीमठ में ज़मीन धंसने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर बात की और लोगों के पुनर्वास व सलामती से जुड़ी जानकारी ली। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। जोशीमठ में 600 से अधिक भवनों में दरारें आई हैं।