
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राज़ील के दिग्गज फुटबॉलर पेले के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, “पेले के निधन से खेल जगत में एक अपूरणीय शून्य पैदा हो गया है। एक ग्लोबल फुटबॉल सुपरस्टार, जिनकी लोकप्रियता सीमाओं को पार कर गई।” प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “पेले का शानदार खेल और सफलता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।”
