
इंदौर (एमपी) की एक अदालत ने जन्म से एक कान नहीं होने पर 3-माह की बच्ची की हत्या के दोषी उसके माता-पिता को उम्रकैद की सज़ा सुनाई है। एक अधिकारी के मुताबिक, बच्ची का शव कचरे के ढेर में मिला था जिसे दंपति ने पहचानने से इनकार किया था जबकि डीएनए जांच में पुष्टि हुई कि वे उसके माता-पिता हैं।