
क्रिकेटर ऋषभ पंत का रुड़की (उत्तराखंड) के सक्षम अस्पताल में इलाज करने वाले डॉक्टर सुशील नागर के मुताबिक, पंत अपनी मां को सरप्राइज़ देने के लिए घर जा रहे थे। डॉक्टर ने कहा, “जब उन्हें…लाया गया तब वह पूरी तरह होश में थे और मैंने उनसे बात की।” बकौल डॉक्टर, वायरल तस्वीरों में दिख रहे ज़ख्म जलने के नहीं हैं।