उत्तर प्रदेश

हाथ मलता रह गया प्रेमी,बरेली यूपी-पुलिस और पीएसी ने कराई शादी

खबर शेयर करें -

बरेली जनपद के फरीदपुर में एक युवक ने अपनी पत्नी बताकर कस्बा निवासी युवती की शादी रुकवाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो सका। रविवार को पुलिस व पीएसी की सुरक्षा के बीच युवती की शादी हो गई। युवक बरातघर के आसपास मंडराता रहा। वीडियो वायरल कर उसने आरोप लगाया कि कोतवाल ने डेढ़ लाख रुपये लेकर सारे साक्ष्यों को दरकिनार कर शादी कराने में मदद की है। रविवार को शादी कराने के लिए बरातघर के आसपास फरीदपुर कोतवाली समेत कई थानों की पुलिस लगी रही। दोपहर बाद एक गाड़ी भरकर पीएसी के जवान भी कस्बे में पहुंचे। युवक व उसके पक्ष में संगठन के लोग चेतावनी दे चुके थे कि वह शादी नहीं होने देंगे, इसलिए इंस्पेक्टर समेत जिम्मेदार अधिकारी भी शाम को रस्में निपटने तक डटे रहे। वायरल वीडियो में युवक और उसकी प्रेमिका शादी करते हुए दिख रहे हैं। रविवार को कई लोगों ने युवक का वीडियो पुलिस अधिकारियों को ट्वीट भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  तेंदुए ने गाय के बछड़े को बनाया निवाला, कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ा

पुलिस ने भी लड़की का वीडियो जारी कर बताया कि वह अपनी मर्जी से शादी कर रही है। युवक ने बताया कि वह कई बार सीएम से मिलने गया लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। युवक बिजली विभाग में संविदा पर काम करता है। जबकि दूसरे धर्म की युवती फैशन डिजाइनिंग में बीएससी कर चुकी है। युवक के मुताबिक करीब तीन साल से उनका प्रेमप्रसंग चल रहा है। युवती ने इस साल सितंबर में अपना धर्म बदलकर उसके साथ शादी कर ली। कुछ दिन पह उसके साथ भी रही और बाद में मायके चली गई। शुरू में लड़की के घरवाले भी उनकी शादी पर सहमति जता रहे थे पर बाद में अचानक उन्होंने अपने धर्म के हिसाब से लड़की की शादी तय कर दी। तब से वह शादी के प्रमाणपत्र व दूसरे सबूत लेकर अधिकारियों के पास दौड़ रहा था। युवती ने भी वीडियो बयान में उसके साथ शादी और रहने की बात स्वीकार की है पर पुलिस ने उसके मायके वालों के कहने पर ही काम किया। इंस्पेक्टर फरीदपुर ने दावा किया कि लड़की अपने घरवालों के पक्ष में ही बयान दे रही थी और उसकी शादी 22 नवंबर को ही परिवार की मौजूदगी में हो चुकी थी। इसके प्रमाण भी युवती के परिवार ने पुलिस को सौंपे हैं। रविवार को केवल दावत का कार्यक्रम हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  बॉयफ्रेंड को ज़हर देकर बोली-अब भी न मरो तो फांसी लगा लेना, थोड़ी देर बाद थम गयी प्रेमी की सांस

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page