Connect with us

उत्तराखण्ड

जानिए पूरा मामला….फेसबुक पर टिप्पणी करने वाले शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

चमोली: फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करना 59 वर्षीय शिक्षक को भारी पड़ गया। मामले का संज्ञान लेकर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार साल 2016 में भी सोशल मीडिया पर टिप्पणी के चलते शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

चमोली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 18 फरवरी 2023 को वादी पुष्कर सिंह राणा ने थाना गोपेश्वर पर आकर तहरीर दी कि, डॉ भगवती प्रसाद पुरोहित ने फेसबुक पर भोटिया जनजाति के विरुद्ध आपत्तिजनक लेख लिखा है, जिससे भोटिया जनजाति की सामाजिक स्वाभिमान पर आघात पहुँचा है। जिसके आधार पर थाना गोपेश्वर पर मु0अ0सं0 09/2023 धारा 153 ए/469 भादवि. एवं 3(1)(x) अनु. जाति/जनजाति निवारण अधिनियम बनाम डॉ भगवती प्रसाद पुरोहित पंजीकृत किया गया।

पुलिस के मुताबिक, गंभीर प्रकृति की घटना घटित होने पर पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने मामले की विवेचना पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह के सुपुर्द की गई। मामले में अभियुक्त द्वारा जनजाति विशेष पर की गयी टिप्पणी से आमजन में काफी आक्रोश व्याप्त था। जिसके खिलाफ वर्ष 2016 में भी अनुसूचित जाति वर्ग पर जानबूझकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर अपमानित करने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

पुलिस ने बताया कि, अभियुक्त द्वारा बार- बार इस प्रकार के कार्यों की पुनरावृत्ति की जा रही थी। जिसके बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गयी, जिसे कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए आज  07 मार्च 2023 को समय करीब 12:30 बजे गोपेश्वर से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त का नाम डॉ भगवती प्रसाद पुरोहित पुत्र स्व0 डी आर पुरोहित, निवासी हाल – पंछीवाला डेरा, मंदिर मार्ग गोपेश्वर, उम्र-59 वर्ष।

पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह, उ0नि0 नवनीत भण्डारी प्रभारी एसओजी, हे0कां0 मनमोहन भण्डारी एसओजी, कां0 चन्दन नागरकोटी एसओजी और कां0 दिनेश लोहानी शामिल रहे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page