उत्तराखण्ड

लाठीचार्ज के विरोध में देहरादून से हल्द्वानी तक युवाओं में उबाल, डीएम ऑफिस में घुसे बेरोज़गार नौजवान, देखिए वीडियो

खबर शेयर करें -

dehradun…उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने गांधी पार्क में बुधवार रात और बृहस्पतिवार को शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों और छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में आज शुक्रवार को प्रदेश बंद का आह्वान किया है। इसे देखते हुए पहले से ही पुलिस अलर्ट मोड पर है। हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में पुलिस फोर्स भारी संख्या में तैनात है।

देहरादून में हुए लाठीचार्ज के विरोध में ह्ल्द्वानी में युवाओं ने गीता पाठ शुरू कर दिया है। वहीं युवा कांग्रेस ने सीएम का पुतला फूंक विरोध जताया। राजधानी देहरादून में बेरोजगार युवा डीएम ऑफिस में घुस गए। डीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवाओं ने प्रदर्शन शुरू किया। पुलिस ने ऑफिस कंपाउंड को किया छावनी में तब्दील।

यह भी पढ़ें 👉  स्‍कूल में घुस आया स्‍ट्रीट डॉग तो गुस्‍से से पगलाया टीचर, छात्र को डंडे से पीट डाला; मुकदमा दर्ज

haldwani…इधर आज युवा कांग्रेस द्वारा देहरादून में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना के विरोध में विधानसभा अध्यक्ष मोकिन सैफी के नेतृव में मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर जोरदार विरोध किया गया। इस मौके यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू व जिला अध्यक्ष हर्षित भट्ट ने कहा बीजेपी सरकार युवाओं पर अत्याचार कर रही देहरादून में युवाओं पर लाठीचार्ज बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार तत्काल इस्तीफ़ा देना चाहियें। पूर्व उपाध्यक्ष गुरप्रीत प्रिन्स व प्रदीप नेगी ने कहाँ राज्य सरकार अंकिता हत्या कांड की सीबीआई जाँच से डर रही जिससे साफ होता सरकार के बड़े नेताओं का हाथ है।

यह भी पढ़ें 👉  एच1एन1, एच3एन2 से बचाव के लिए उत्तराखण्ड में जारी हुई एडवाइजरी, यहां जान लीजिए क्या हैं इंफ्लूएंजा के लक्षण और बचाव

पुतला दहन करने वाले आसिफ आली राधा आर्या सुहैल सीड शाहनवाज मालिक सचिन राठौर हाजी नाजिम हाजी इस्लाम उद्दीन जावेद मिकरनी निखिल कुमार रिजवान आँसारी नाजिम आँसारी शानू अल्वी मयंक गोस्वामी शाकिर अहमद आयुष नागर नदीम सैफी बिलाल खान ऐतेशम सलमानी सलमान मिकरनी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page