
रुद्रपुर : अज्ञात कारणों के चलते रम्पुरा निवासी युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। इसका पता चलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
रम्पुरा वार्ड नंबर 21 निवासी 20 वर्षीय नितिन शर्मा पुत्र हरीश चंद्र शर्मा मजदूरी करता था। शनिवार दोपहर परिवार के सभी लोग घर पर थे। जबकि नितिन अपने कमरे में था। बताया जा रहा है कि इसी बीच उसने दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
शाम पांच बजे के आसपास जब स्वजन ने उसका दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो वह अंदर से बंद था। इस पर उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो वह लटका हुआ मिला। यह देख स्वजन में कोहराम मच गया। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए।
सूचना पर रम्पुरा चौकी प्रभारी अर्जुन गिरी गोस्वामी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि मृतक के पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है, आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।