
बरेली। उत्तराखंड निवासी युवती को शादी का झांसा देकर एक युवक ने सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोप है कि धोखे से उसे प्रतिबंधित मांस खिला दिया। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। भोजीपुरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जिला ऊधमसिंह नगर की युवती ने कहा कि वह काम के सिलसिले में बरेली आती जाती थी। उस दौरान भोजीपुरा के गांव पचदौरा दोहरिया के जमील से जान पहचान हो गई। बातों में फंसाकर उसको भोजीपुरा में कमरा दिलाया। एक दिन कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया। विरोध पर शादी का झांसा दिया। गर्भवती होने पर दवा खिलाकर गर्भपात कराया। युवती का आरोप है कि आरोपी ने दोस्तों से उसका दुष्कर्म कराया। दोस्तों से आरोपी उसे अपनी पत्नी बताता था। बाद में वह उससे वेश्यावृत्ति कराने लगा था।