Connect with us

ऊधमसिंहनगर

गुस्से में आकर गला दबाकर पत्नी को मार,खुद भी की जान देने की कोशिश,फंदा टूटने से बच गया

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर जिला मुख्यालय के ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस ने आवेश में आकर पत्नी की हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हो। बताया गया है कि पत्नी की हत्या के बाद गिरफ्तार अभियुक्त ने भी आत्महत्या का प्रयास किया। फंदा टूट जाने के कारण वह बच गया।
पुलिस के मुताबिक बीते दिवस डायल 112 सूचना प्राप्त हुई की आजाद नगर वार्ड नंबर 4 ट्रांजिट कैंप में पति पत्नी झगड़ा करके चित अवस्था में कमरे में पड़े हैं इस सूचना पर प्रभारी, निरीक्षक थाना ट्राजिट कैंप मय पुलिस फोर्स के मौके पर गए शिशुपाल पुत्र रामचरण निवासी ग्राम कमुजा थाना हाफिजगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश व उसकी पत्नी रिक्री देवी अपने किराए के कमरे आजाद नगर बाई नंबर 4 थाना ट्रांजिट कैंप में चित्त अवस्था में कमरे में पड़े मौजूद मिले जिन्हें मंकि पर 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय रुद्रपुर भिजवाया गया जहां चिकित्सक दवारा रिकी देवी को मृत घोषित कर दिया गया और शिशुपाल को बाद उपचार डिस्चार्ज कर दिया गया। सूचना उनके परिजनों को दी गई। मृतका रिकी के पिता रामविलास पुत्र स्वर्गीय हरप्रसाद निवासी ग्राम जटपुरा थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश द्वारा थाना ट्रांजिट कैंप में बीते दिवस शिशुपाल पुत्र राम चरण निवासी ग्राम कमुआ थाना हाफिजगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश व उसके परिवार वालों द्वारा उनकी बेटी रिंकी को दहेज की मांग के कारण प्रताडित करना व दहेज न देने पर उसकी हत्या कर देने के संबंध में पूर्व में उत्तर प्रदेश में कई बार समझौते होना के संबंध में तहरीर दी। जिस पर थाना ट्राजिट कैंप में एफ आई आर नंबर 396 / 2021 अंतर्गत धारा 302, 3046 आईपीसी 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम बनाम शिशुपाल आदि पंजीकृत की गई विवेचना क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन उधम सिंह नगर अनुषा बडोला के सुपुर्द की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर के आदेश पर क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन उधम सिंह नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई, व मृतका का पंचायत नामा तहसीलदार रुद्रपुर द्वारा पोस्टमार्टम चिकित्सक के पैनल द्वारा करवाया गया।नामजद अभियुक्त शिशुपाल पुत्र रामचरण को उसके किराए के घर आजाद नगर से गिरफ्तार किया गया। जिसके द्वारा बताया गया कि सात अक्तूबर को उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया था जिस कारण उसने अपनी पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फिर पखे में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की परंतु फदा टूटने के कारण वह बच गया। अभियुक्त की निशानदेही में रस्सी का फ॔दा बरामद किया गया है। अभियुक्त को समय से न्यायालय पेश किया जाएगा।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in ऊधमसिंहनगर

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page