
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना में कहा, “मुझे लोग पूछते हैं…आप थकते नहीं हो?…तो मैंने उन्हें समझाया…मैं रोज़ाना 2-3 किलो गाली खाता हूं।” उन्होंने आगे कहा, “ईश्वर के आशीर्वाद से सब गालियां…न्यूट्रिशन में बदल जाती हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा, “मोदी को गालियां दीजिए…हम हज़म कर जाएंगे…लेकिन तेलंगाना के लोगों को गालियां दी…तो लेने के देने पड़ जाएंगे।”