
पानीपत डिपो ने कार हादसे में घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत को अस्पताल पहुंचाने में मदद करने वाले हरियाणा रोडवेज़ बस के ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत को प्रशंसा प्रत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया है। डिपो के जीएम कुलदीप जांगड़ा ने कहा कि इस मानवीय कार्य के लिए राज्य सरकार भी उन्हें अलग से सम्मानित करेगी।