राष्ट्रीय

न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला यात्री के साथ घिनौनी हरकत

खबर शेयर करें -

न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बड़ा ही शर्मनाक मामला सामने आया है। जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया है। विमान में नशे में धुत एक व्यक्ति ने ऐसी शर्मनाक हरकत की कि हर कोई देखता रह गया। उसने बिजनेस क्लास में बैठी एक 70 साल की महिला पर पेशाब कर दिया। आरोप है कि महिला की शिकायत के बाद भी केबिन क्रू मेंबर्स की ओर से व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को पत्र लिखा है, तब जाकर मामले की जांच शुरू हुई है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 26 नवंबर, 2022 की है।

यह भी पढ़ें 👉  CBI-ED के 'दुरुपयोग' के खिलाफ 14 दलों ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, 5 अप्रैल को सुनवाई

महिला ने अपने पत्र में बताया कि वह एयर इंडिया की फ्लाइट से न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए यात्रा कर रही थीं। लंच के बाद विमान की लाइट बंद कर दी गई। इसी दौरान नशे में धुत व्यक्ति उनकी सीट के पास आया और मुझपर पेशाब कर दी। इसके बाद भी वह व्यक्ति मेरे पास ही खड़ा रहा। सहयात्री के कहने के बाद वह वहां से हटा।

महिला ने बताया, घटना के बाद उसके कपड़े, बैग, जूते पेशाब से पूरी तरह भीग चुके थे। उन्होंने इस बारे में क्रू मेंबर्स को जानकारी दी, जिसके बाद एयर होस्टेस आईं और डिसइनफ्कटेंट छिड़क कर चली गईं। थोड़ी देर बाद उन्होंने एक जोड़ी पायजामा और डिस्पोजेबल चप्पल दिया गया। महिला ने बताया, पेशाब करने वाले व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

यह भी पढ़ें 👉  इस मामले में राहुल गांधी दोषी करार, कुछ देर में सुनाई जाएगी सजा

टाटा ग्रुप के चेयरमैन को पत्र लिखे जाने के बाद एयर इंडिया एक्शन के मूड में आ गया है। एक अधिकारी ने बताया कि 26 नवंबर को हुई घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके अलावा एयर इंडिया की ओर से घटना की जांच के लिए आंतरिक समिति का भी गठन किया गया है और पुरुष यात्री को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की सिफारिश की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page