ऊधमसिंहनगर

जी 20-गरजा पीला पंजा, यहां अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन और व्यापारियों में तीखी झड़प

खबर शेयर करें -

बाजपुर। जी20 सम्मेलन को लेकर केलाखेड़ा, दोराहा, बाजपुर, बरहैनी आदि क्षेत्रों के व्यापारियों द्वारा सड़कों पर जो अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था उसको हटाने के लिए एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, इओ मनोज दास सहित राजस्व विभाग की टीम को साथ लेकर शहर से अवैध अतिक्रमण हटाते हुए और ठेले वालों के नगद के चालान काटे गए और उनको चेतावनी दी कि दुबारा सड़कों पर दिखाई दिए तो आज नगद का 2000 का चालान काटा गया तब 5 हजार का चालान काटा जाएगा और सारा सामान जब्त कर लिया जाएगा। एसडीएम राकेश तिवारी ने कहा जी 20 सम्मेलन को लेकर सफाई व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बाजपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, छतों से महिलाओं ने भी किया पथराव; 12 घायल

व्यापारियों को चेतावनी देने के बाद भी दुकानों के आगे सामान्य काउंटर लगाकर बैठे हुए हैं और फड़ ठेले वालों ने सड़क पर ठेले लगा रखे थे जिनके 2000 नगद के चालान काटे गए हैं। इसके साथ ही व्यापारियों द्वारा नालों के बाहर दुकानों के आगे टीने जेसीबी मशीन से टीने गिराई गई हैं। एसडीएम के निर्देश पर नगर पालिका के सपफाई कर्मचारियों द्वारा जिन व्यापारियों दुकान के आगे सामान काउंटर रखे थे उन्हें उठाकर नगरपालिका की ट्रैक्टर ट्राली में रखकर जब्त कर लिया गया है। अतिक्रमण को हटाते समय कई व्यापारियों से अधिकारियों की तीखी झड़प हुई जिसको लेकर अधिकारियों ने नियमानुसार कार्यवाही जारी रखी गई। इस मौके पर लेखपाल आशीष चौहान, नवल किशोर, राजेश कुमार, विपिन चौहान, दीपक कुमार, विक्रम सिंह, महिपाल सिंह, कैलाश चंद्र जोशी, एसआई विजय सिंह सहित कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page