क्राइम

जाली दस्तावेजों से जमीन खरीद-फरोख्त का मुकद्दमा,फंस गए पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी पर वक्फ की संपत्ति खुर्द-बुर्द करने और जाली दस्तावेजों से जमीन की खरीद फरोख्त के आरोप में भवाली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। वक्फ सचिव की शिकायत पर छह अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वक्फ सचिव हशमत अली ने तहरीर देकर डंपी और अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस को मिली तहरीर के मुताबिक विसारतगंज रामगढ़ में वक्फ की 28 एकड़ (532 नाली दो मुट्ठी) जमीन है। जमीन वक्फ के नाम खसरा नम्बर में भी रजिस्टर्ड है। आरोप है कि आलिया डेवलपर्स के स्वामी पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी ने फर्जी दस्तावेज लगाकर भूमि अपने नाम कर ली। इसमें उनके कुछ स्थानीय साथी भी शामिल हैं। वक्फ सचिव ने हल्द्वानी के आशीष गुप्ता, रामनगर के चंदन सिंह के अलावा राजेन्द्र सिंह बिष्ट, हेमंत सिंह बिष्ट, हेमंत सिंह ढैला, मोहन बहादुर पर भी वक्फ की भूमि की गलत तरीके से खरीद-बिक्री करने के आरोप लगाए हैं। वक्फ सचिव की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभन्न धाराओं और वक्फ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कैलिफोर्निया के एक गुरुद्वारे में 2 लोगों को गोली मारी गई, घायलों की हालत गंभीर, पुलिस का हेट क्राइम से इनकार

अकबर अहमद डंपी वर्ष 1980 में अविभाज्य यूपी की हल्द्वानी विधानसभा सीट से विधायक और वर्ष 1998 और 2008 में संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ से सांसद चुने गये। डंपी का किच्छा क्षेत्र के ग्राम बखपुर में कृषि फार्म है, जिसे इस्लाम फार्म के रूप में जाना जाता है। डंपी की पढ़ाई देहरादून के दून स्कूल में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page