उत्तराखण्ड

कार खाई में गिरी, सवार की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें -

टिहरी। टिहरी जिले के घुतू में एक कार के खाई में गिर जाने से कार सवार की मौत हो गई। एसडीआरएफ ने शव बरामद कर घनसाली पुलिस को सौंप दिया है।
पुलिस के मुताबिक आज एसडीआरएफ को थाना घनसाली द्वारा सूचित कराया गया कि घुतू के समीप एक वाहन खाई मे गिर गया है। त्वरित रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एसडीआरएफ टीम आरक्षी यशवंत सिंह के हमराह मय रेस्क्यू उपकारणों के तत्काल घाटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 100 मीटर नीचे गहरी खाई मे उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी। वाहन में एक व्यक्ति सवार था, जिसकी मोके पर ही मृत्यु हो गयी थी। एसडीआरएफ टीम ने शव को स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
पुलिस ने बताया कि वाहन संख्या यूके 07 डीएल 4496 में पूरण सिंह तोपाल, उम्र – 45 पुत्र ठेपड़ सिंह तोपाल निवासी देवट,जनपद टिहरी गढ़वाल सुबह कार से जा रहे थे। तभी घुतू के पास गाड़ी खाई में गिर गई।
एसडीआरएफ की टीम में आरक्षी यशवंत सिंह, आरक्षी विनोद रावत, इलेक्ट्रीशियन सूरज चंदौला, चालक सूर सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page