क्राइमहल्द्वानी

दुस्साहसः पति के साथ ईवनिंग वॉक पर निकली महिला को मनचलों ने छेड़ा, पति को पीटा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। शनिवार देर रात पति के साथ इवनिंग वॉक पर निकली महिला को कार सवार मनचलों ने छेड़छाड़ कर दी। पति ने जब इसका विरोध किया तो मनचलों ने पति की जमकर पीटाई कर दी। पीड़ित दंपति ने कार सवार युवकों के खिलाफ तहरीर सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए युवकों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को तहरीर सौंपते हुए महिला के पति ने बताया कि वह घर में खाना खाने के बाद वह पत्नी व बच्चों के साथ पैदल टहलने के लिए कालाढूंगी रोड को निकले थे।

यह भी पढ़ें 👉  तीन दुकानों को विकास प्राधिकरण ने किया सील, एक कालोनी का चालान

तभी कार संख्या यूके 04एजे 2555 सवार मनचले आए और छेड़छाड़ शुरू कर दी। जिसके बाद आरोपी अश्लील इशारे करते हुए फरार हो गए। बच्चों संग दंपति टहलते हुए कुछ आगे पहुंचा तो कार सवार चंदौसी गजक भंडार के पास पीना-खाना कर रहे थे। पति ने आरोपियों को पहचान लिया और जब उन्होंने कारण पूछा तो आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह पीट डाला। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार सवार युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  सनसनी: बागेश्‍वर में मां सहित 3 बच्चों की हत्या से हड़कंप, नहीं दिखा था होली के दिन से परिवार,पति फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page