others

एनयूजे-आई पत्रकार संगठन में धर्मेंद्र चौधरी को गढ़वाल मंडल और दिनेश जोशी को कुमाऊँ की ज़िम्मेदारी

खबर शेयर करें -

नेशनल यूनियन ऑफ जार्नलिस्टस-इंडिया की उत्तराखंड इकाई के प्रदेशाध्यक्ष संजय तलवार के द्वारा हल्द्वानी में दैनिक आज के उत्तराखंड ब्यूरो चीफ दिनेश जोशी को कुमायूँ मंडल अध्यक्ष व हरिद्वार में इंडिया न्यूज के वरिष्ठ संवाददाता धर्मेद्र चौधरी को गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष मनोनित किया है। उक्त दोनों पदाधिकारियो की इन पदों पद पर लगातार दूसरी बार ताजपोशी की गयी है। श्री तलवार ने दोनों पदाधिकारियो से आशा व्यक्त की है कि वह संगठन को मजबूती प्रदान करने व पत्रकार हितों के कार्यो में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेंगे। दोनों पदाधिकारियो के मनोनयन पर उन्हें एनयूजे-आई की प्रांतीय कार्यकारिणी के मुख्य संरक्षक ब्रह्मदत्त शर्मा, संरक्षक कैलाश जोशी, तारादत्त गुर्रानी, रामचन्द्र कन्नौजिया, सुनील दत्त पांडे, केके गुप्ता, प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र भारद्वाज, प्रांतीय प्रवक्ता डॉ.ज़फर सैफी, भगवान सिंह गंगोला, निशांत चौधरी, विकास झा, अविकल थपियाल, सुशील कुमार त्यागी, मनोज लोहनी, एम हसनैन, प्रमोद बमेटा,सरोज आनंद जोशी, हरीश भट्ट, रमेश यादव, डॉ. नवीन जोशी, सुशील खत्री, कमल श्रीवास्तव, गोविंद मेहता, विश्व दीपक नौटियाल, जयपाल सिंह, गिरीश पांडे, प्रवीण चोपड़ा, सुनील तलवार आदि सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्य पत्रकारों के द्वारा मुबारकबाद दी गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  अचानक से कभी-कभी किसी को छूने पर बिजली का झटका क्यों लगता है ? दिलचस्प है इसका विज्ञान

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page