क्राइम

खाली कर डाला शराब कारोबारियों ने बिजली विभाग का खाता, दस करोड़ रुपए बैंक से कारोबारी के खाते में ट्रांसफर

खबर शेयर करें -

देहरादून। देहरादून के शराब कारोबारियों ने उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन (यूपीसीएल) के खाते से 10.13 करोड़ रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया। इस मामले में सीबीआई ने दून के शराब कारोबारी और उसके तीन पार्टनरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीबीआई ने कारोबारियों के ठिकानों पर छापे भी मारे, जहां से कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला पंजाब नेशनल बैंक की गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार शाखा में हुआ है। शाखा प्रबंधक विकास कुमार ने इस मामले में शिकायत की है। विकास कुमार का कहना है कि रामसागर जायसवाल निवासी नेहरू कॉलोनी देहरादून की रेसकोर्स में द लिकर शॉप के नाम से शराब की दुकान है। इसका करंट अकाउंट उनकी शाखा में चल रहा है। 12 मार्च 2021 को उनके खाते में यूपीसीएल के करंट अकाउंट से 10.13 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए गए। यूपीसीएल का खाता पीएनबी भेल में है।
इस बात का बैंक अधिकारियों को पता चला तो इसकी जांच कराई गई। पता चला कि यह पैसा बैंक के कर्मचारियों मोहित कुमार और मनीष शर्मा की मदद से ट्रांसफर किया गया है। बैंक ने रिकवरी शुरू की तो कुल 3.65 करोड़ रुपये ही रिकवर किए जा सके। लेकिन, अब भी जायसवाल के पास 6.66 करोड़ रुपये बकाया हैं। इस मामले में सीबीआई ने प्राथमिक जांच की और मुदकमा दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉   यूकेएसएसएससी परीक्षा घोटाले के मास्टरमाइंड हाकम सिंह की संपत्ति कुर्क, तहसीलदार को बनाया रिसीवर

मुकदमे में रामसागर जायसवाल के अलावा अनिता जायसवाल निवासी नेहरू कॉलोनी, राजकुमार जायसवाल निवासी उमापुर, बाराबंकी उत्तर प्रदेश और कुलदीप निवासी गोवर्द्धनपुर, लक्सर हरिद्वार को नामजद किया गया है। सीबीआई ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम अज्ञात में लिखे हैं। सीबीआई के अनुसार जांच के बाद इन अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम को भी उजागर किया जाएगा।
यूपीसीएल के इस खाते से रकम चीफ अकाउंट अफसर के खाते में जाती है। चीफ अकाउंट अफसर का यह खाता पलटन बाजार देहरादून की ब्रांच में चल रहा है। उक्त पैसा भी चीफ अकाउंट अफसर के खाते में जाना था। लेकिन, आरोपियों ने यूपीसीएल का यह खाता ही खाली कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  राह चलते आप भी अनजान लोगों को देते हैं लिफ्ट तो पहले पढ़ लें ये खबर, लगेगा जोर का झटका

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page