उत्तराखण्डक्राइम

बिजनेस पार्टनर से नशीली कॉफी पिलाकर किया सामुहिक दुष्कर्म, तीन दरिंदों पर मुकदमा

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड के हरिद्वार में बिजनेस पार्टनर युवती को स्टाक दिखाने के बहाने एक युवक गोदाम में ले गया और नशीली काफी पिलाने के बाद साथियों संग सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती ने भगवानपुर निवासी पार्टनर और उसके भाई सहित तीन आरोपितों पर संगीन आरोप लगाते हुए कोर्ट की मदद से ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना ज्वालापुर क्षेत्र की नंदपुरी कालोनी की बताई जा रही है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र की एक युवती ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी जान-पहचान कई वर्ष पहले शुभम सैनी निवासी ग्राम डाडा पट्टी भगवानपुर से हुई थी। धीरे-धीरे उनके बीच अक्सर बातचीत होने लग गयी।

यह भी पढ़ें 👉  मेक डोनाल्ड की फ्रैंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी, हड़प लिए 35 लाख, चार गिरफ्तार

इसी दौरान शुभम के साथ उसने रेडीमेड गारमेंट का कारोबार शुरू कर दिया। आरोप है कि शुभम उसे स्टाक दिखाने की बात कहकर नंदपुरी में एक मकान में लेकर आया, जहां उसे काफी पिलाई गई। इसके बाद उसे होश नहीं रहा। आरोप है कि शुभम, उसके भाई दीपक सैनी और तीसरे युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश आने पर जब उसने शोर मचाया तब उसके साथ गाली-गलौच करते हुए हत्या की धमकी दी गई। उस दौरान शुभम ने उसे झांसा दिया कि वह उसके साथ शादी कर लेगा, जिसके बाद शुभम ने फिर कई जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  दादा के 40 लाख के जेवरात पोते के दोस्त ने लिए चुरा,पुलिस ने बेचने से पहले कर लिया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page