उत्तराखण्ड

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मिट्टी का लेप लगाकर कराया उपचार

खबर शेयर करें -

शुक्रवार को कुमाऊं दौरे पर निकले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सबसे पहले चंपावत के टनकपुर स्थित नवयोग ग्राम पहुंचे। जहां उन्होने नवयोग सूर्याेदय सेवा समिति द्वारा आयोजित नेचुरोपैथी (प्राकृतिक चिकित्सा) एवं नवयोग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा के तहत मिट्टी का लेप लगाकर उपचार कराया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह करीब नौ बजे कार से गांधी मैदान टनकपुर पहुंचेंगे। जहां पहले वह सूर्याेदय सेवा समिति द्वारा आयोजित नेचुरोपैथी (प्राकृतिक चिकित्सा) एवं नवयोग कार्यक्रम में प्रतिभाग कर मिट्टी का लेप लगाकर उपचार लिया। इसके बाद वह कार शारदा घाट टनकपुर पहुंचेंगे और घाट का निरीक्षण करें। सीएम के निरीक्षण को लेकर टनकपुर शारदा घाट को नगर पालिका के कर्मचारियों ने सफाई, पानी का छिड़काव आदि व्यवस्थाएं की हैं। घाट का निरीक्षण करने के बाद कार से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय टनकपुर पहुंचेंगे। कैंप कार्यालय में मुख्य सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। जिसके बाद टनकपुर से कार से बनबसा के लिए रवाना होंगे और स्थानीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। दो बजे वे स्टेडियम हेलीपैड बनबसा से गौलापार स्टेडियम हेलीपैड हल्द्वानी के लिए प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अमृतपाल अपने साथियों के साथ कहीं उत्तराखण्ड में तो नहीं,…सीमाओं पर जबरदस्त चेकिंग, किसी ने शरण दी तो खैर नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page