क्राइमहल्द्वानी

सराफा कारोबारी पर गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के हीरानगर इलाके जैसी पॉश कॉलोनी में सराफा कारोबारी राजीव वर्मा पर फायर झोंकने के मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी को पुलिस और एसओजी की टीम ने आखिरकार धर दबोचा। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जबकि रमन अधिकारी अभी भी फरार है। मनोज अधिकारी को हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित बेलबाबा के पास से गिरफ्तार किया है।
उसके पास से पुलिस ने अवैध देसी तमंचा, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। घटनाक्रम का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि मनोज अधिकारी सर्राफा कारोबारी राजीव वर्मा के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी। मनोज अधिकारी की नौकरी चली गई थी और उसे काफी नुकसान भी हुआ।
साथ ही मनोज तिवारी के माता-पिता को भी राजीव ने परेशान किया था। वह अपने नुकसान की भरपाई करने के लिए सर्राफा कारोबारी राजीव वर्मा से पैसे मांगने लगा। लेकिन राजीव वर्मा ने पैसे देने से इनकार कर दिया। फिर मनोज अधिकारी ने राजीव को धमकी भी दी। आखिर में राजीव के ऊपर मनोज अधिकारी ने अन्य बदमाशों के साथ मिलकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया और वह फरार हो गए। बता दें कि मनोज अधिकारी पर पुलिस ने 2000 रुपये का ईनाम भी घोषित किया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड में यहां खालिस्तान के समर्थन में फेसबुक पर पोस्ट, संगीन धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page