
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के कार हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “पंत के हादसे से व्यथित हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।” गौरतलब है, शुक्रवार तड़के ही पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन हुआ था और उन्होंने उनकी चिता को मुखाग्नि दी थी।