उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में पैर पसार रहा कोराना, मिले 24 नए मामले; बढ़ने लगी संक्रमण दर
देहरादून: दिल्ली व अन्य बड़े शहरों की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस फिर पैर पसारने लगा है। शनिवार का प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले मिले हैं। इनमें भी सबसे अधिक 21 लोग देहरादून में कोरोना संक्रमित पाए गए।
इसके अलावा नैनीताल में दो और पौड़ी में एक व्यक्ति की कोविड जांच रिपोर्ट पाजीटिव आई है। संक्रमण के मामलों के साथ ही पाजीटीविटी रेट भी बढक़र 6.98 फीसद हो गया है। फिलवक्त राज्य में कोरोना के 37 सक्रिय मामले हैं। नौ पुराने मरीज ठीक हुए हैं।
अब तक कोरोना के कुल 260 संक्रमित मामले मिले
इस साल अब तक कोरोना के कुल 260 संक्रमित मामले मिल चुके हैं। इनमें से 95 फीसद से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। कुछ समय पहले उत्तराखंड कोरोना मुक्त भी हो चुका था। लेकिन पिछले एक सप्ताह से कोविड-19 वायरस ने फिर पैर पसारने शुरू कर दिए हैं।
अब बढऩे लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या
शुरुआत में तो रोजाना दो-चार केस ही मिल रहे थे, लेकिन इनकी संख्या अब बढऩे लगी है। ऐसे में स्वास्थ्य महकमा भी चिंतित है। हालांकि स्वास्थ्य महानिदेशक ने पूर्व में ही सभी जनपदों को एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसमें कहा गया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरती जाए।
वायरस के जिनोम सीक्वेंसिंग के निर्देश
वायरस के जिनोम सीक्वेंसिंग के निर्देश भी दिए गए हैं। इधर, चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना के मामलों से डरने की बात नहीं बल्कि बचाव के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है।
