Connect with us

क्राइम

10 किमी. जंगल के भीतर अवैध शराब का कारोबार काशीपुर आबकारी विभाग का अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी

खबर शेयर करें -

  • दूसरे दिन ६ अवैध भट्टियां नष्ट कर १२० ली. शराब पकड़ी
    कस्तूरी न्यूज, नेटवर्क, काशीपुर
    जिलाधिकारी के आदेश और जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में काशीपुर आबकारी विभाग का अवैध शराब के खिलाफ सघन अभियान सोमवार को भी जारी रहा। विभाग ने अवैध शराब की ६ भट्टियां नष्ट कर १२० लीटर शराब बरामद की है। आबकारी इंस्पेक्टर सोनू सिंह और इंस्पेक्टर चंदन सिंह पटवाल के नेतृत्व में टीम ने रम्पुरा नदी के किनारे, और गुलजारपुर जंगलों में ८ हजार किग्रा लहन मौके पर नष्ट किया। टीम में आबकारी निरीक्षक पान सिंह राणा, वन दरोगा ब्रजेश शर्मा, सिपाही ओमप्रकाश, संजीव कुमार, राजेंद्र श्रीवास्तव, कृष्ण चंद्र आर्य, नितिन कुमार शामिल थे।

१० किमी जंगल के भीतर भीतर लगाया हैंडपंप
इस पूरे मामले में हैरतअंगेज बात यह है कि शराब माफिया जंगल के भीतर करीब १० किमी अंदर घुसकर है और पानी की सप्लाई के लिए यहां बकायदा हैंडपंप लगाया गया है। समझा जा सकता है कि कितनी बड़ी मात्रा में अब तक यहां कितनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब का कारोबार हो रहा होगा। १० किमी भीतर का यह ऐसा इलाका है जहां न तो पुलिस और न ही आबकारी विभाग की पहुंच है। आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह ने बताया कि जंगल के इतने भीतर अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा था। उन्होंने बताया कि आबकारी की टीम ने वन विभाग के साथ मिलकर जंगल के इतने भीतर तक पहुंचने में सफलता पाई। बता दें कि जंगल के भीतर इस इलाके तक पहुंचने के लिए वाहन का माध्यम नहीं था, बल्कि टीम को पैदल ही इतनी दूरी तय करनी पड़ी।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in क्राइम

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page