क्राइम

नेपाल बॉर्डर पर हल्द्वानी के दो “कैसिनो किंग” भारी राशि के साथ पुलिस ने दबोचे

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस ने नेपाल राष्ट्र को निर्धारित मात्रा से अधिक धनराशि ले जा रहें बिंदुखत्ता के दो युवकों के विरुद्ध कार्यवाही, की है पुलिस ने दोनों के कब्जे से 90,000/रु0 की धनराशि जब्त कर मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देश के अनुसार चलाए जा रहे हैं भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सघन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस टीम को निर्धारित सीमा से अधिक की धनराशि को नेपाल राष्ट्र ले जाते हुए 2 लोगों को हिरासत में लिया है.।

यह भी पढ़ें 👉  महिला ने युवती समेत पांच लोगों पर बेटे का गुप्तांग काटने का लगाया आरोप, मामला दर्ज

पुलिस चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा में कि जा रही सघन चेकिंग के दौरान शारदा बैराज बनबसा भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जब पुलिस ने दो युवकों को रोका तो पुलिस ने मनोज सिंह पुत्र किशन सिंह मेहता, निवासी तिवारी नगर, बिंदुखत्ता, लालकुआं, जनपद नैनीताल, आयु- 35 वर्ष के कब्जे से 60 हजार तथा चन्दन सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी शास्त्री नगर, बिंदुखत्ता, लालकुआं, नैनीताल, आयु 31 वर्ष के कब्जे से 30 हजार (कुल 90,000 ₹) नकद बरामद किये गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉   स्वजनों में कोहराम: रुद्रपुर के रम्पुरा में युवक ने फंदे से लटककर की आत्महत्या, स्वजनों में मचा कोहराम

गौरतलब है कि भारत से अधिकांश लोग कैसीनो के चलते महेंद्रनगर नेपाल को जाते हैं जहां पर बड़ी तादाद में जुआ खेला जाता है पुलिस के अनुसार यह लोग भी इसी उद्देश्य से वहां जा रहे थे इस से पहले ही बड़ी कार्रवाई की गई भारत- नेपाल अनावश्यक रूप से पारगमन करने वाले एवं कैसिनो जाने वाले विभिन्न भारतीय नागरिकों से वर्तमान तक कुल 6,30,500 ₹की धनराशी बरामद की जा चुकी है। सघन चेकिंग जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page