Connect with us

अल्मोड़ा

दिल्ली से शराब लाकर उत्तराखंड में बेच रहे हैं हरियाणा व यूपी के तस्कर, 504 पेटी शराब के साथ दो गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में शराब तस्कर अब दिल्ली और हरियाणा से लग्जरी गाडियों में शराब लाकर बेचने लगे हैं। अल्मोड़ा के चंखुटिया पुलिस ने दिल्ली बेचने के लिए लाई गई 504 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। शराब तस्करी में शामिल उत्तर प्रदेश और हरियाणा निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दिल्ली नंबर की एसयूवी गाड़ी सीज कर दी है।
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं। कप्तान के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत तपेश कुमार चंद्र के नेतृत्व में थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महंत द्वारा पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग की जा ही थी। तभी वाहन नंबर- डीएल-10-सीटी-0612 को ढोन तिराहे पर रोकने पर चालक वाहन को चौखुटिया की तरफ भगा कर ले गया। पुलिस टीम द्वारा पीछा कर संगेला होटल के पास वाहन को रोक लिया। चालक व उसमें सवार एक व्यक्ति व वाहन को चैक किये जाने पर कब्जे से 504 बोतल में अंग्रेजी शराब OFFICE S CHOICE WHISKY मार्का दिल्ली की बरामद हुई। इसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये आंकी गई है। दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर थाना चौखुटिया में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई तथा वाहन सीज किया गया है।

थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महंत ने बताया कि पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली व हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीदकर ला रहे थे तथा उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों में बेचते हैं। यह दोनों तस्करों का शराब तस्करी का लंबा कारोबार है। दोनों पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ और राजस्थान के चुरू में अवैध शराब तस्करी में पूर्व में जेल जा चुके हैं। अल्मोड़ा पुलिस इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों से भी इनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महंत ने बताया कि पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली व हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीदकर ला रहे थे तथा उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों में बेचते हैं। यह दोनों तस्करों का शराब तस्करी का लंबा कारोबार है। दोनों पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ और राजस्थान के चुरू में अवैध शराब तस्करी में पूर्व में जेल जा चुके हैं। अल्मोड़ा पुलिस इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों से भी इनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in अल्मोड़ा

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page