Connect with us

हल्द्वानी

लापरवाही- निर्मला स्कूल की अनफिट बस के इंजन में लगी आग…. बच्चों में अफरातफरी…..अभिभावकों में आक्रोश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। स्कूल बसों की फिटनेस को लेकर कुमाँऊ मंडल आयुक्त दीपक रावत भी गंभीरता दिखा चुके हैं और स्कूलों के प्रबंधन को निर्देशित भी कर चुके हैं कि स्कूल बसों की फिटनेस का ध्यान रखा जाए ताकि बच्चों पर कोई आंच ना आये लेकिन हल्द्वानी शहर में कई स्कूल बसों को बिना फिटनेस बच्चों को लाने ले जाने के लिए इस्तेमाल में ला रहे हैं। सोमवार को उस समय स्कूली बच्चों की जान आफत में आ गयी जब शहर के प्रतिष्ठित निर्मला कॉन्वेंट स्कूल की बस आज़ाद नगर के लाइन नम्बर 17 में आई। बच्चे बस से उतर ही रहे थे कि बस के इंजन के पास तारों में आग लग गई। इससे बच्चों को लेने आये अभिभावकों में खलबली मच गई। भगदड़ जैसे माहौल में अभिभावकों ने जल्दी जल्दी बच्चों को बस से उतारा। ग़नीमत रही कि कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन अभिभावकों में आक्रोश था। स्कूल बस से बेटे को लेने पहुंचे अभिभावक उवैस राजा के अनुसार इस स्कूल बस का फिटनेस नहीं है। जिससे साफ ज़ाहिर होता है कि बच्चों के अभिभवकों से मोटी फीस वसूलने वाले ये स्कूल किस तरह बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। उवैस राजा ने बताया कि वो तो गनीमत रही कि बस में से बच्चों को समय पर उतार लिया गया। तुरंत ही बस के इंजन में लगी आग को बुझा दिया गया। उवैस राजा ने मामले की जांच की मांग की है। विदित हो कि अभी हाल में कुमाँऊ मंडल आयुक्त दीपक रावत ने भी स्कूल बसों की फिटनेस को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए थे। बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन मनमानी पर उतरे हुए हैं।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in हल्द्वानी

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page