Connect with us

राष्ट्रीय

भाजपा सांसद वरुण गांधी का केंद्र सरकार पर निशाना: नमामि गंगे में 1100 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी गंगा नदी क्यों है प्रदूषित

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली। भाजपा सांसद वरुण गांधी मंगलवार (26 जुलाई, 2022) को एक बार फिर केंद्र पर हमलवार नजर आए। रेलवे और बेरोजगारी के मुद्दे के बाद अब मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना “नमामि गंगे” को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने योजना की सफलता को लेकर सवाल खड़े किए हैं और पूछा कि 11,000 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी गंगा नदी प्रदूषित क्यों है।
योजना की सफलता पर सवाल उठाते हुए वरुण गांधी ने यह भी पूछा कि नदियों की इस वक्त जो हालत है उसके लिए कौन जिम्मेदार है। उन्होंने एक ट्वीट कर ये सब सवाल उठाए हैं। इसमें उन्होंने लिखा,”गंगा हमारे लिए सिर्फ नदी नहीं, ‘मां’ है। करोड़ों देशवासियों के जीवन, धर्म और अस्तित्व का आधार है मां गंगा। इसलिए नमामि गंगे पर 20,000 करोड़ का बजट बना। 11,000 करोड़ खर्च के बावजूद प्रदूषण क्यों? गंगा तो जीवनदायिनी है, फिर गंदे पानी के कारण मछलियों की मौत क्यों? जवाबदेही किसकी?”

अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने गंगा का एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इसमें गंगा के किनारे मरी हुई मछलियां और गंदगी नजर आ रही है।
नमामि गंगे योजना जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आती है और यह योजना केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में चलाई जा रही है। योजना की शुरुआत सरकार ने 2014-15 में शुरू की थी। सरकार ने 2015-2020 की अवधि के लिए इस योजना के लिए 20,000 करोड़ रुपये आवंटित किए थे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in राष्ट्रीय

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page