Connect with us

पिथौरागढ़

पैर फिसलने से 100 मीटर नीचे खाई में गिरा युवक, दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़। सीमांत तहसील धारचूला क्षेत्रान्तर्गत पहाड़ी से फिसलकर गहरी खाई में गिरने से हुई युवक की मौत हो गई। कोतवाली धारचूला पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय व्यक्तियों के मदद से शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस ने बताया कि 24 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख धारचूला, श्रीधर सिंह धामी द्वारा कोतवाली धारचूला में सूचना दी गई कि ऐलागाड़ से ऊपर जुम्मा से स्याकूरी की ओर जाने वाले रास्ते से एक व्यक्ति पहाड़ी से फिसलकर खाई में गिरा हुआ है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धारचूला, कुँवर सिंह रावत फोर्स के साथ आपदा उपकरणों सहित राहत एवं बचाव हेतु तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुँचकर देखा तो एक व्यक्ति लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरा हुआ था। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की मदद से खाई में गिरे हुए व्यक्ति को निकाला गया, जिसकी पहचना राहुल सिंह पुत्र बिशन सिंह धामी, निवासी- स्याकूरी धारचूला उम्र- 42 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया।

रेस्क्यू टीम में केएस रावत, प्रभारी निरीक्षक धारचूला, कांस्टेबल आन सिंह मेहरा, महेन्द्र कुमार, आकाश आर्य, गौरव राणा शामिल थे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in पिथौरागढ़

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page