Connect with us

उत्तराखण्ड

विधायक सुमित को नजरबंद क्यों किया, बोले हार की खीझ उतार रही भाजपा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। मछली बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण तोड़ने जा रही नगर निगम की टीम का विरोध करने जा रहे हल्द्वानी विधायक को प्रशासन ने घर पर नजर बंद कर दिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों से काफी बहस भी हुई।

सोमवार सुबह को एसडीएम मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश के घर पर पहुंची और उंनको घर में नजरबंद कर दिया। उनके घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। इस दौरान उनकी एसडीएम मनीष कुमार सिंह व सीओ भूपेंद्र धौनी के साथ बहस हुई। कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में जिनकी हल्द्वानी से हार हुई है, उन्हीं के इशारे पर नगर निगम प्रशासन गरीब लोगों पर अतिक्रमण की कार्रवाई कर रहा है और उनके दुकानों को उजाड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम और प्रशासन पूरी तरह से तानाशाही पर उतर गया, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वह नगर निगम और प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करते हैं उन्होंने कहा की कई सारे ऐसे लोग हैं, जिनके घर प्रतिष्ठान खुद अतिक्रमण की जद पर हैं लेकिन निगम उनको बचा रहे हैं। इस दौरान महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, जगमोहन सिंह बगड़वाल, केदार पलडिया, राजू रावत, राजेन्द्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे ।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page