Connect with us

क्राइम

भरोसे पर अंकुश क्यों नहीं रखा बाबू !!! डाक्टर दम्पति को अपना बनाकर लगाया लाखों का चूना

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जालसाज दंपति ने रिश्तों के भरोसे का क़त्ल करते हुए अपनों को ही लाखों का चूना लगा दिया। अपनी शानदार डायग्नोस से मरीजों के तमाम मर्ज का पता लगाने वाले डॉक्टर यहां रिश्तों की पड़ताल करने में चूक कर बैठे जिसका खामियाजा उन्हें धोखे के रूप में मिला। उनकी ही पत्नी को उनके जानने वाले दम्पति ने लाखों का चूना लगा दिया। कंपनी में पार्टनर बनाने के नाम पर शहर की महिला डाक्टर को दम्पति ने ठगा । पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में डेंगू से BJP नेता समेत दो की मौत, मैदान ही नहीं पहाड़ों में भी फैल रही है बीमारी

लक्ष्मी विहार मल्ली बमोरी निवासी डा. मधु किरण ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि वह स्वेतकेतु हेल्थ एंड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड संस्था चलाती हैं। पीड़िता ने बताया कि मई 2022 में पति डा. सुरेश बाबू के परिचित अंकुश श्रीवास्तव और प्रियंका श्रीवास्तव से उनकी मुलाकात हुई।

दोनों ने खुद को दंपति और कई कंपनियों का मालिक बताया। साथ ही बताया कि आगरा में उनकी एक कंपनी है और अगर वह कंपनी के शेयर खरीदें तो कंपनी के पार्टनर भी बन सकते हैं। पीड़ित जालसाज दंपति की बातों में आ गई और 25 लाख रुपये आरोपियों के खाते में डाल दिए। कुछ समय बाद आरोपियों ने मशीनरी खरीदने की बात कहकर दो किस्तों में पांच लाख रुपये और मांगे तो वह भी उनके खाते में डाल दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  क्रिकेटर किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी, 10 साल का कारावास

जब एग्रीमेंट कराने का समय आया तो जालसाज दंपति टालमटोल करते रहे। शक होने पर उन्होंने अपने स्तर से छानबीन की तो पता चला कि आरोपी अंकुश पहले से धोखाधड़ी के कई मामलों में आरोपी है। पीड़ित का कहना है कि मामले की शिकायत एसएसपी से की गई। एसएसपी पंकज भट्ट के आदेश के बाद पुलिस ने जालसाज दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in क्राइम

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page