Connect with us

Weather

 मौसम अलर्ट: इस तारीख से कुमाऊं मंडल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। मौसम विभाग देहरादून से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखण्ड के कुमाऊ क्षेत्र में बुधवार से शुक्रवार तक वर्षा का ऑरेन्ज अलर्ट तथा दिनांक 17 सितंबर शनिवार को हाई अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं तथा क्षेत्र में तैनात समस्त अधीनस्थ कार्मिकों व संसाधनों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है। विशेषतः जनपद में पेड़़ों के गिरने से यातायात बाधित होने के दृष्टिगत पेड़ों के त्वरित निस्तारण के साथ सतर्कता बनाने के निर्देश दिए।

वर्षा के उपरान्त बैराज नदियों/नालों में तेज जल प्रवाह के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों में टीमें तैनात करने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के समस्त खण्डों को भूस्खलन से संवेदनशील मार्गाे पर उक्त अवधि में जेसीबी मशीनों एवं गैंग कार्मिकों की तैनाती 24.7 सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला/परगना/विकासखण्ड एवं संबधित क्षेत्र में अधिकारियों को अपने-अपने मुख्यालय पर बने रहने तथा अपने मोबाइल पफोन ऑन रखने के निर्देश दिए तथा प्रत्येक घण्टे की आपदा संबधी सूचना तहसील कंट्रोल रूम एंव जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को 05942-231178/231179 तथा टोल प्रफी नंबर 1077 पर आवश्यक रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in Weather

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page