Connect with us

ऊधमसिंहनगर

ऊधमसिंहनगर: गुलदार ने ट्यूबवैल पर नहा रहे बालक को मार डाला, 24 घंटे में दूसरी घटना से लोगों ने वन विभाग पर निकाला गुस्सा

खबर शेयर करें -

जसपुर । नलकूप पर नहा रहे एक 11 वर्षीय बालक को गुलदार ने मार डाला। 24 घंटे के भीतर गुलदार ने यह दूसरी बार हमला बोला है। इससे ग्रामीणों में दहशत के साथ ही वन विभाग के प्रति आक्रोश है। सूचना मिलते ही वन एवं पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए।

यूपी के बिजनौर जनपद के रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव बादशाहपुर में गुरुवार देर रात अभिजोत सिंह (11 वर्ष) पुत्र सरदार सुखविंदर सिंह अपने घर के बाहर बने ट्यूबवेल पर नहा रहा था। अचानक खेत से निकलकर आए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। इससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर परिजन आए तो गुलदार खेतों की ओर भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉  शुरु होने जा रही है कोटद्वार-दिल्ली रात्रि रेल सेवा शुरू करने की तैयारी, 7 साल बाद मिली खुशखबरी

घायल बालक को परिजन अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। बताया गया है कि सुखविंदर सिंह का घर गांव से बाहर सुआवाला मार्ग पर नहर के किनारे है। 24 घंटे में गुलदार के हमले की दूसरी घटना होने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मौके पर आए अफसरों को खरी-खोटी सुनाई। पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। बुधवार शाम को ग्राम रायपुर में मुहम्मदपुर राजोरी की 45 वर्षीय कमलेश देवी को गुलदार ने मार डाला था।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in ऊधमसिंहनगर

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page