Connect with us

क्राइम

ऐनी डेस्क एप से महिला से ठगे तीन लाख, पुलिस ने बिहार में पकड़ा ठग

खबर शेयर करें -

चंपावत। ऐनी डेस्क एप के माध्यम से तीन लाख आठ हजार से अधिक रुपए की ठगी करने वाले ठग को चम्पावत पुलिस द्वारा बिहार राज्य से ट्रैस कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाई कर न्यायालय में प्रस्तुत होने हेतु नोटिस दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चम्पावत/ टनकपुर/ ऑपरेशंस के निर्देशन में चम्पावत जिले में ऑनलाईन ठगी करने वाले अपराधियो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम क्रम में नवम्बर 2021 में चम्पावत के जिले के थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत सिमलखेत, चम्पावत निवासी महिला द्वारा बताया गया कि एक साईबर ठग द्वारा कॉल कर ऐनी डेस्क एक के माध्यम से उसके खाते से तीन लाख आठ हजार रुपए की ऑनलाईन धोखाधड़ी की गई है। इस संबंध में थाना पाटी में अभियोग पंजीकृत कर अभियोग के अनावरण हेतु पुलिस कार्यालय में स्थित साइबर/सर्विलांस सैल की मदद से घटना के क्रम में फोन पे, गूगल पे, पेटीएम व ऑनलाइन बैको की डिटेल के माध्यम से उक्त साईबर ठग मौ0 फिरोज अहमद पुत्र मौ0 निसार आलम, निवासी रायपुरा, गोपालपुरा, जुमई बिहार का होना प्रकाश में आया। उपनिरीक्षक निर्मल लटवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर जुमई बिहार भेजी गयी। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिर की मदद से ठगी करने वाले अभियुक्त फिरोज आलम को पकड़कर नियमानुसार नोटिस तामिल करा कर न्यायालय में हाजिर होने के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मीनाक्षी नौटियाल ( प्रभारी साईबर सैल चंपावत), उपनिरीक्षक निर्मल लटवाल ( कोतवाली चम्पावत), कांस्टेबल इशरार अहमद ( कोतवाली चम्पावत), कैलाश चौसाली ( कोतवाली चम्पावत),सद्दाम हुसैन ((साईबर सैल चम्पावत), गिरीश भट्ट एसओजी, विनोद जोशी सर्विलांस सैल,आशा गोस्वामी (साईबर सैल चम्पावत शामिल थे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in क्राइम

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page